होली व रमजान त्यौहार के कारण नगर की शांति समिति का बैठक संपन्न
अनूपपुर
आगामी होली पर्व एवं रमजान पर्व को लेकर एसडीएम कार्यालय अनूपपुर के सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शांति समिति के सदस्यगण, नगर के पार्षद गण एवं मीडिया बंधु की उपस्थिति में एस.डी.एम. अनूपपुर दीपशिखा भगत, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, तहसीलदार अनूपपुर गौरी शंकर शर्मा , टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन, नायब तहसीलदार मंगल दास चक्रवर्ती, नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक डीएन मिश्रा के द्वारा आगामी होली एवं रमजान पर्व को शांतिपूर्ण बनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए साथ ही होली पर्व के दौरान आगामी आम लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का पालन किए जाने हेतु भी बताया गया।
शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होली पर पर रात्रि 10:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा , डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, नगर में होली पर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस बल के फिक्स पॉइंट के साथ पेट्रोलिंग पार्टी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के साथ भ्रमण पर रहेंगे। शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग लगाए जाकर शराब पीकर वाहन चालकों पर विशेष नजर रखी जाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी के द्वारा आगामी पर्वों को शांति और सद्भाव के साथ बनाए जाने का निर्णय लिया गया।