महिला को उसके घर पर कब्जा दिलवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने एसपी को सौपा ज्ञापन
*दबंगो ने किया कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं महिला, नही हो रही हैं कार्यवाही*
अनूपपुर
सर्वजन सुखाएं नारी संस्था की अध्यक्ष पुष्पा पटेल ने पीड़ित सोना के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अनूपपुर कलेक्टर अशीष वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार से मुलाकात करके सोना नायक को पुलिस बल दिलवाने कि बात रखी और मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक से निवेदन की सोना नायक मेरी छोटी बहन है ,उसके पक्ष में फैसला हो गया ,दस्तावेज भी उसके नाम पर है लेकिन आपके करन पठार थाना प्राभारी कहते हैं कि पुलिस बल नहीं है , जिसके कारण सोना नायक अपने घर पर काबिज नहीं हो पा रही है ।दंबगो ने सोना नायक के घर से सटाकर कच्चे मकान बना लिए हैं ,जबकि राजस्व न्यायालय का फैसला भी हो चुका है सोना नायक के पक्ष में फिर भी भटक रही दर दर ।
यह है मामला
सोना नायक घाठा कि निवासी हैं ,कोविड-19 के समय कुछ दबंगों ने सोना के मकान और उसके जमीन को हथियाने कि मंशा से उसके घर से सटाकर जबरन एक कच्चा मकान बना लिया बेबस सोना नायक कि किसी ने नहीं सुनी ,क्योंकि उस समय महामारी का प्रकोप चल रहा था , दबंगों को मौके की तलाश थी और मौका मिल भी गया ,अकेले बेबस क्या करती उस समय कोई किसी कि नहीं सुन रहा था ,न तहसील खुले थे और न्यायालय ,दबंगों के सामने सोना नायक ने हार नहीं मानी और उसने लाक डाउन खुलने के बाद पुष्पराजगढ़ तहसील में बेदखली का केस दर्ज करवाया केस लगभग तीन साल खींचा लेकिन वाद में जीत सोना को ही मिला क्योंकि जमीन के सारे दस्तावेज लीगल थे ,बेदखली के आदेश 17/5/2023 को दिया गया ,और यह भी लिखा गया कि सोना नायक को उसकी मकान दिलवाया जाए लेकिन आज नहीं कल कल नहीं परसों ,बीत गये वर्षों फिर भी नहीं मिला न्याय आज भी राजस्व न्यायालय फैसले के बाद भी दर दर भटकने को मजबूर सोना नायक ,
*किस दबंग ने किया कब्जा*
मोती नायक पिता परसा नायक ,केसव नायक यह है दबंग लोग जो खाली जमीन हो या फिर जिस जमीन पर मन आ जाए उस पर ही कब्जा जमाने लगते हैं ,इतना ही नहीं इनकी पहुंच पकड़ तहसील से लेकर पुलिस तक भी है तहसील और थानों में मोटी रकम पहुंचाते हैं तभी तो इनके आवेदनों पर तहसीलदार तुंरत सुनवाई करने लगते हैं सूत्रों कि माने तो इनके परिवार के किसी सदस्य का पुलिस के प्रधान आरक्षक से खूब जमती है जो इन्हें संरक्षण दिलवाने में मदद करते हैं जिससे इनके हौसले बुलंद हैं बड़ी विडंबना है इस देश में जिस देश कि जनता के खून पसीने के टैक्स के रूपयों से सारा सिस्टम चलता है सरकारी नौकर शाहों को सैलरी मिलती है उन्हीं के पास जनता के लिए समय नहीं है ,कहते थे कि पढ़ा लिखा समाज होगा तो न्याय मिलेगा ,लोगों का विकाश होगा लेकिन आज के परिवेश में लोग सरकारी नौकरी करने आते हैं तो अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए नकि जनता के सेवा के लिए नेताओं के लिए पुलिस बल है सुरक्षा है लेकिन जनता के अधिकारों के सुरक्षा के लिए न तो सुरक्षा आधिकार है और न पुलिस बल तो फिर जनता से किस बात के लिए वसूला जाता है टैक्स। चुनाव का समय आ चुका है चुनाव आयोग ने हमेशा संदेश दिया है कि चुनिए निष्पक्ष होकर जनप्रतिनिधि जो आपके लिए लड़े नहीं तो पछताना आपको पड़ेगा ,मतदान करें सोच समझकर
*इनका कहना है*
पुलिस बल मिल जाए मैं आज ही खाली करवा दूंगा और सोना को उसका मकान दिलवा दूंगा
*दीपक पांडेय पुष्पराजगढ़ तहसीलदार*
पुलिस बल के लिए पत्र भेज दिया गया है ,नेता लोगों का आना जाना लगा रहता है पुलिस बल इस कारण से नहीं मिल पा रहा है आज फिर से पत्र भेज रहे हैं।
*अजय सिंह टेकाम थाना करन पठार*
आवेदन सोना नायक ने दिया है ,जब चाहेगें पुलिस बल मिल जायेगा
*जितेंद्र सिंह पंवार अनूपपुर पुलिस अधीक्षक*
ठीक है आपने आवेदन दिया है मैं देखता हूं अभी तो चुनाव में व्यस्त हूँ।
*आशीष वशिष्ठ कलेक्टर अनूपपुर*