विद्युत बिल बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के काटे जाएंगे कनेक्शन
अनूपपुर/कोतमा
मार्च माह होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश है कि जिन बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल की राशि बकाया है यदि वह राशि विद्युत उपभोक्ता जमा नहीं कर रहे हैं तो उन विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही विभाग द्वारा कड़ाई से की जाएगी । विद्युत मंडल कोतमा के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया की 18 एंव 19 मार्च को विद्युत विभाग की बाहर से टीम गठित की गई है जो नगर में घूम कर ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही करेगी जो विद्युत की बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं । अधिकारियों ने विद्युत उपभोक्ताओं से परेशानी से बचने के लिए विद्युत की बकाया राशि जमा करने की अपील की है।