हैवान पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
पत्नी के चरित्र पर शंका मात्र होने पर पति ने उसे ऐसी दर्दनाक मौत दी जिसे सुन किसी का भी कलेजा कांप जाये। पति द्वारा पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का ये मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम लफदा से सामने आया है। पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को बुढ़ार पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई की है। दरअसल शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के लफदा से पुलिस को फोन आया, बताया कि एक महिला की दर्दनाक हत्या हो गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका। घटनास्थल पर मौजूद परिवार वालों सहित अन्य लोगों के बयान से यह पता चला कि जिस महिला की हत्या हुई है उसकी हत्या उसके पति ने हीं की है। आरोपी पति दया प्रासाद चर्मकार को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि रात में आरोपी पति दया प्रासाद चर्मकार घर आया और अपनी पत्नी को जबर्दस्ती एक कमरे में ले गया। घर में मौजूद अन्य लोग इसका विरोध करने लगे फिर भी उसने किसी की बात नहीं मानी और फिर कुल्हाड़ी से कई वार किया ,जिससे महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि पति पत्नी पर चरित्र संदेह करता था, जिसके चलते दोनो में अक्सर विवाद होता था। इसी बीच देर रात पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।