नवजात शिशु का मिला शव, महिला की जहर खाने से जिला चिकित्सालय में हुई मौत
अनूपपुर
विगत रात दो अलग-अलग घटनाओं में एक नवजात शिशु का शव तथा एक नव विवाहिता के जहर खाने बाद उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत की घटना पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 4 किलोमीटर दूर स्थित हर्री-बर्री गांव से बाहर रेल्वे लाईन के गोपी पुलिया के नीचे गुरुवार की रात ब्लड रखने वाले पन्नी के अंदर लिपटा हुआ एक नवजात शिशु जिसकी उम्र लगभग 3 से 4 माह का होना बताया गया है,देर रात पुलिस ने बरामद किया घटना की जानकारी अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 10 पुरानी बस्ती निवासी निर्भय सिंह शर्मा पिता स्व,रमाशंकर शर्मा ने देते हुए बताया कि उसका एक साथी राजेश राठौर जो रेलवे में मजदूरी करता है ने दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में एक पन्नी लाकर रेलवे के गोपी पुलिया के नीचे फेंकना बताया रहा है जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात नवजात शिशु के शव को बरामद कर जिला चिकित्सालय के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद सुरक्षित रखा है वही नवजात शिशु को मृत स्थिति में फेंकने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 318 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
दूसरी घटना जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम धुम्मा निवासी 25 वर्षीय शीलादेवी पति गणेश सिंह जो जहरीला पदार्थ का सेवन करने बाद गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती रही कि उपचार दौरान मौत हो जाने पर घटना की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर ने अस्पताल पुलिस को दिए जाने से पुलिस द्वारा मृतिका के मायका एवं ससुराल पक्ष जो धुम्मा दोनों गांव के रहने वाले है के सदस्यों के साथ कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री पटेल की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौपा है समाचार लिखे जाने तक मृतिका के जहरीला पदार्थ खाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है,दोनों मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।