आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले


अनूपपुर

अनुपपुर जिले के जैतहरी जनपद क्षेत्र अंतर्गत बीड़, जरियारी, खूंटाटोला में ओले गिरे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 2 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हो रहीं हैं, शाम को जारी हैं। रविवार की शाम पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम) के बसनिहा सहित आसपास के गांवों में मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश 10 मिनट तक ओले गिरे। जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में ओले गिरने से रोचन बैगा के घर को नुकसान पहुंचा है। रोचन बैगा ने बताया कि लगभग 20 मिनट तक पत्थर के साइज के ओले गिरने से उनके घर को नुकसान हुआ है। जैतहरी जनपद के विभिन्न गांव में ओले गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को भी हुआ है। बारिश के साथ आंधी-तूफान से लपटा गांव में एक विद्युत का पुल भी गिरा गया।

बदलते मौसम के अनुसार विगत दो दिनों से अनूपपुर जिले के सभी तहसीलों में अचानक वर्षा होने के साथ तेज हवा चलने,आकाशीय बिजली के चमकने एवं गिरने से चपेट में आने के कारण अनूपपुर तहसील के कांसाएवं कर्राटोला में तीन पालतू मवेशियों की मौत हो गई वही 2 दिन से पूरे दिन में तेज पानी के साथ तेज हवा चलने,आकाशीय बिजली के चमकते तथा गिरने की घटनाएं होती रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय अनूपपुर से 8 किलोमीटर दूर स्थित कांशा गांव निवासी भानू यादव पिता लल्ला यादव की एक नग भैंस जो रविवार की रात घर की गौशाला में रही है कि अचानक तेज आधी,पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने उसके चपेट में आने से स्थल पर ही मृत हो गई वहीं सोमवार की दोपहर 2 बजे के लगभग तहसील मुख्यालय अनूपपुर से 6 कि,मी,दूर स्थित कर्राटोला गांव के निवासी अमर सिंह की दो भैंस जो गांव के बाहर बगीचे के पास चर रही थी कि अचानक आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा उसके चपेट में आने पर मृत्यु हो गई है दोनों घटनाओं पर पुलिस,प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु मालिकों की सूचना पर कार्यवाही की है दो दिनों से निरंतर हो रही वर्षा के कारण आमजन परेशान है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget