पूर्व विधायक व किसान करेंगे चुनाव बहिष्कार, लेंगे जल समाधि एक महीने से चल रहा विरोध प्रदर्शन
शहडोल
अपनी मांगो को लेकर पिछले एक माह से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे पूर्व विधायक समेत किसान लामबंद होकर आज कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर विरोध जताया। वहीं लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
शहडोल जिले के जनपदं पंचायत गोहपारु के सगरा व मंझौली में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माण करवाये जा रहे जलाशय बांध का विरोध स्थानीय प्रभावित किसानों द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है। प्रभावित किसान और ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया और जलाशय का स्थान बदलने या निरस्त करने की मांग की है। मांग पूरी नही होने पर विरोध कर रहे ग्रामीणो उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए जल समाधि लेने तक की चेतावनी दे डाली। साथ ही लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान भी किया है।
शहडोल के गोहपारू जनपद में ग्राम मझौली ओढ़कीऔर मझौली गाँव के जहरीली नाला में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका ग्रामीण किसान पिछले 35 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे है। किसानों का कहना है कि जिस जगह पर बांध निर्माण हो रहा है, उससे किसान ग्रामीणो की खेती किसानी प्रभावित हो रही है। किसानों की मांग है कि उस जगह से बांध रूपांतरित कर उसका स्थान बदल दिया जा रहा है। वही मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री का कहना है कि जलाशय बांध का निर्माण सभी नियमो के तहत कराया जा रहा है। बांध बनने से तीन से अधिक गांवों के किसानों की जमीन में 440 हेक्टेयर में सिचाई होगी। जिसमें 197 किसानों की 62 हेक्टेयर जमीन आंशिक रूप से प्रभावित होगी।