रोजगार सहायक संतोष केवट ने दबाव देकर खाली पन्ने में कराया अनपढ़ शिकायतकर्ता से हस्ताक्षर
*दर्जनों शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही*
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर (बदरा) अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल रोजगार सहायक संतोष केवट के द्वारा ग्रामीणों को लगातार परेशान किये जाने का एवं फर्जी हाजिरी करके पैसा गमन एवं अनपढ़ गरीब व्यक्ति एवं महिला का किसी कार्य को बिना पैसे लिए नहीं करना इस तरह के मामला लगातार सामने आ रहा है। मामला लगभग 2 माह पूर्व का है जब दैखल ग्राम के गरीब व्यक्ति अनपढ़ व्यक्ति मंदीप केवट ने कलेक्टर से शिकायत किया था कि समग्र परिवार आईडी अलग करने के लिए ग्राम पंचायत रोजगार सहायक संतोष केवट के द्वारा 1 हजार मांगा परिवार आईडी अलग करने के लिए ग्राम पंचायत रोजगार सहायक संतोष केवट के द्वारा 1 हजार मांगा जा रहा था। नहीं देने पर कल आना परसों आना ऐसे करके लगभग आठ माह गुजर गया आज तक समग्र परिवार आईडी अलग नहीं किया गया। शिकायतकर्ता मंदिर केवट ने परेशान होकर दो माह पूर्व कलेक्टर अनूपपुर को लिखित शिकायत किया था लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया मैं फिर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किया था उसके बाद मुझे धमका रहा था कि चाहे जहां चला जा लेकिन जब तक पैसा नहीं देगा तब तक तेरा समग्र परिवार आईडी अलग नहीं करूंगा और फिर आज तक मेरा परिवार समग्र आईडी अलग नहीं किया गया। रोजगार सहायक संतोष केवट मेरे घर आया और मुझे बोला शिकायत करके तुझे क्या मिला कुछ नहीं होने वाला अगर शिकायत बंद नहीं कराएगा तो तेरा हर काम रोक दूंगा कुछ काम नहीं होने दूंगा यह दबाव देकर मुझे कोरे कागज में दस्तक कर लिया और मुझे पता भी नहीं कि उसमें क्या लिखा था । कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को शिकायत के बाद भी दैखल रोजगार सहायक पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया।