माँ घर पर फांसी में लटकी मिली, बेटी की लाश मिली नाले के पास, अधिकारी पहुँचे घटनास्थल पर
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत चौकी वेंकट नगर के ग्राम छिरहाटोला महिला ने लगाई फांसी महिला की 11 वर्षीय बेटी का क्षतविक्षत शव मिला जंगल में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह एफएसएल की टीम डॉग स्क्वाड सहित कई थानों के थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात मृतक साक्षी पनिका उम्र 12 वर्ष, मृतक मां दसमथ पनिका लगभग 35 सभी निवासी छिरहाटोला के है माँ दसमथ पनिका का शव घर में फाँसी में लटका मिला वही 12 वर्षीय बेटी साक्षी का शव पास के जंगल मे 4 किलोमीटर दूर क्षतविक्षत हालात में संदिग्ध अवस्था में जंगल मे मिला प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 12 वर्षीय साक्षी का शव में नीचे से कपड़े नही थे गले मे धारदार हथियार से काटने के निशान है और सर में चोट के निशान है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार एडीजीपी डी सी सागर ने जल्द दो मौतों की गुत्थी सुलझाने का किया दावा।