अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत रेत का उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पड़ा है प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रेक्टर नई सोल्ड नीला रंग का गोडारु नाला से अवैध चोरी का रेता लोड कर रहा है जा रहा है गवाहों के साथ पुलिस बताए के बताये स्थान पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर रेट लोड कर जा रही थी रोककर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम राम स्वरूप यादव पिता सुन्दर लाल यादव उम्र-50 वर्ष निवासी सकोला का का होना बताया बताया तथा वाहन स्वामी अमन सिंह पिता ब्रजभान सिंह 27 वर्ष निवसी सकोला के कहने पर गोडारी नदी से अवैध चोरी का रेता ट्रैक्टर में लोड कर ले जाना बताया। आरोपी चालक राम स्वरूप यादव एवं ट्रेक्टर मालिक अमन सिंह पर पुलिस ने धारा 379, 414 व 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को भेजे जाने की बात कही गई कार्यवाही के दौरान प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह प्रधान आरक्षक सुजीत सिंह आरक्षक राकेश कनासे मौजूद रहे।