पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 13 वाहनों पर की कार्यवाही, वसूले 6 हजार जुर्माना
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस ने केशवाही तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए एक दर्जन से ज्यादा 2 एवं 4 पहिया वाहनों पर कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम द्वारा 13 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 6300 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। कार्यवाही के बारे में उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी सुंदेश सिंह के निर्देशन में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने व जागरूकता लाने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान लगाया गया था जिसमें कई वाहनों में दस्तावेजों की कमी एवं लापरवाही पाए जाने पर मौके पर समन शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही कई वाहन चालकों को समझाइए देते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाने के लिए संकल्प दिलाया गया कार्यवाही के दौरान कई वाहन चालकों द्वारा दबाव बनाने का प्रयास करते देखे गए। चैकिंग के दौरान अवध पांडे, राजाराम दहिया, सुरेंद्र शर्मा, संजय सहित अन्य लोग रहे।