हिमाद्री सिंह ने लोकसभा सीट से भरा नामांकन पत्र, एक मंत्री, दो पूर्व मंत्री व जिलाध्यक्ष की रहे उपस्थित

हिमाद्री सिंह ने लोकसभा सीट से भरा नामांकन पत्र, एक मंत्री, दो पूर्व मंत्री व जिलाध्यक्ष की रहे उपस्थित


अनूपपुर

शहडोल लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहडोल से भाजपा उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह ने पहले ही दिन निर्वाचन कार्यालय अनूपपुर में निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान मंत्री दिलीप जयसवाल, पूर्व मंत्री अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह एवं जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिले भाजपा ने एकजुटता दिखाते हुए मंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग राज्यमंत्री सहित दो पूर्व मंत्री हिमाद्री सिंह के नामांकन जमा कराने में साथ रहें। शहडोल लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जहां पहले ही दिन नामांकन जमा कराने भाजपा उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह ने 12.10 बजे अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कराया। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 04 जून 2024 को होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget