जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग की परीक्षा में 10 वीं रैंक लाकर अनुराग ने किया गौरवान्वित

जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग की परीक्षा में 10 वीं रैंक लाकर अनुराग ने किया गौरवान्वित


अनूपपुर/अमलाई

स्थानीय निवासी अनुराग महरा ने गेट 2024 (जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग) परीक्षा में पूरे भारत में 10वीं रैंक लाकर अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है।

अनुराग ने बताया कि किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सकारात्मक रहकर तैयारी करनी चाहिए। पढ़ाई में क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी की आवश्यकता होती है। गेट की तैयारी के लिए आप कितने घंटे पढ़ रहे हैं, यह मायने नहीं रखता, अपितु आपकी पढ़ाई के प्रति निरंतरता, नियमितता और प्रतिबद्धता मायने रखती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया। अनुराग ने कहा कि आगे मौका मिला तो सिविल सर्विसेस की तैयारी भी करूंगा। अनुराग गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं। अनुराग अनूपपुर जिले के नगर परिषद बरगवां वार्ड नंबर 1 के निवासी है, उनकी सफलता पर बधाई देने वालों में विवेक पांडेय, पवन कुमार चीनी, शोभनाथ गुप्ता, रजनीश शर्मा, रघुवर राय ,मित्र अंशुमन बल एवं समस्त परिवारजन ने बधाई दी।

विदित हो कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) एक अखिल भारतीय परीक्षा है जो राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड, शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से गेट समिति द्वारा देश भर के आठ क्षेत्रों में प्रशासित और आयोजित की जाती है, जिसमें आई.आई.एस.सी. बैंगलोर और अन्य सात आई.आई.टी. के संकाय सदस्य शामिल होते हैं। यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) से सीधे मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एमई), मास्टर्स इन टेक्नोलॉजी (एमटेक) एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसके अलावा उत्तीर्ण छात्र रैंक के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और भारत भर के अन्य संस्थान/विश्वविद्यालय में भी प्रवेश ले सकते है। यह तेजी से बढ़ते सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों (पीएसयू) और अनुसंधान के क्षेत्र में प्रवेश द्वार भी खोलता है। कुछ सार्वजनिक उपक्रम और अनुसंधान संगठन जो नौकरियां प्रदान करने के लिए गेट स्कोर का उपयोग करते हैं उनमें ओएनजीसी, एनटीपीसी, गेल, एचपीसीएल, पीजीसीआईएल, बीएचईएल, बीएसएनएल, एनएचपीसी, बीएआरसी, डीआरडीओ आदि शामिल हैं। पूरे देश से इंजीनियरिंग करने वाले महज 10 फीसदी छात्र ही गेट क्वालिफाई कर पाते है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget