अवैध उत्खनन पर की गई कार्यवाही, 1 जेसीबी 2 ट्रैक्टर ट्राली जप्त
शहडोल
कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्षन एवं निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा तहसील जयसिंहनगर के ग्राम झारा में अवैध मुरम उत्खनन में 01 जेसीबी मशीन एवं 02 ट्रेक्टर- ट्रॉली जप्त कर थाना जयसिंहनगर में अभिरक्षार्थ खड़े कराए गए। उक्त मुरूम झारा से ग्राम कीट के सड़क के निर्माण हेतु अवैध रूप से उपयोग की जा रही थी। मौक़े से पैमाईश में 340 घन मी. उत्खनन होना पाया गया तथा तहसील जयसिंहनगर के ग्राम चरहेट के ख़सरा क्रमांक 2145/1, रक़वा 01 हेक्टेयर क्षेत्र पर उत्खनिपट्टाधारी चंद्रप्रकाश राव के पक्ष में अवधि दिनांक 06/07/2017 से 05/07/2027 तक के लिए स्वीकृत उत्खनिपट्टा का निरीक्षण किया गया, मौक़े से क्रेशर बंद होना पाया गया, खदान के मुंशी द्वारा बताया गया कि काम कभी कभी चलता है। अतरू विधिमान्य दस्तावेज (ब्ज्व्, मजब) के अभाव में क्रेशर एवम् खदान संचालन अवैधानिक होने से क्रेशर को सीज किया गया, तथा वर्तमान उत्खनित गड्ढों की पैमाईश की गई, जिसमें लगभग 600 घन मी. पत्थर उत्खनन होना पाया गया। दोनों के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।