सचिन पटेल बने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव, लोगो ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्य प्रदेश कार्यालय इंदिरा भवन शिवाजी नगर भोपाल पत्रानुसार प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे द्वारा कार्यालय सचिव घनश्याम दास हरोडे के हस्ताक्षर से अनूपपुर जिले के ग्राम पिपरिया निवासी सचिन पटेल को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। पत्र में लेख है कि आशा है आप भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा प्रसार सह जीवन और देशभक्ति के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा के साथ छात्र समुदाय के व्यापक हेतु व व्यक्तित्व विकास के अभियान चलाकर छात्रों को राष्ट्रीय विचारधारा जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा भी है के जोड़ने का कार्य करेंगे। ज्ञात हो कि सचिन पटेल छात्र हित में लगातार संघर्षरत रहे हैं और छात्रों के विकास कार्यों हेतु महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं पूर्व में एनएसयूआई के जिला महामंत्री रह चुके हैं। इस संबंध में प्रदेश सचिव एनएसयूआई सचिन पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह,कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील शराफ,जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह एवं एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष और युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय सोनी की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई आशुतोष चौकसे के द्वारा मुझे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है जिसके लिए मैं सभी श्रेष्ठ जनों का आभार व्यक्त करता हूं और संगठन हित में हमेशा कार्य करता रहूंगा। इस नियुक्ति पर इनके इष्ट मित्रों विवेक यादव,सागर सिंह पट्टाबी,राहुल पटेल,राहुल वर्मा,शुभम गुप्ता,आशीष सोनी,लकी सोनी,संदीप मिश्रा, हीरामणि परस्ती, अजय सिंह,मोहनलाल सिंह,सीमा सिंह सहित समस्त जेस्ट श्रेष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं छात्र नेताओं तथा शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।