रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते ट्रैक्टर व मेटाडोर खनिज विभाग ने किया जप्त
अनूपपुर
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ट्रैक्टर इंजन क्रमांक पी 34540807 एवं मेटाडोर क्रमांक एमपी 65 जीए 191 कचराघाट से खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर जब्त किया गया। अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण तैयार किया जाकर प्रकरण निराकरण हेतु न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में प्रस्तुत किया गया है। उक्ताशय की जानकारी जिला खनिज अधिकारी ने दी है।