मोटरसाइकिल व साइकिल की टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर-जैतपुर मुख्यमार्ग के मध्य खांड़ा गांव में आंचल होटल एवं बरुहानाला के पुलिया के पास रात में बरबसपुर से रामपुर कोयला खदान में सिक्योरिटी गार्ड के काम के लिए जा रहे 40 वर्षीय विजय तिवारी पिता दयाशंकर तिवारी जो मूलत: जैतहरी के महुदा गांव के निवासी है तथा वर्तमान में कपिलधारा कॉलोनी बरबसपुर में निवास करते हैं की मोटरसाइकिल अचानक खांड़ा की ओर से आ रहे एक साइकिल सवार से टकराने पर सीमेंट रोड़ में गिरने से सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर परीक्षण एवं उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई देर रात पुलिस एवं अन्य लोगों के द्वारा परिजनों को सूचना देकर सुबह जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते ने परिजनों की उपस्थिति में मृतक विजय तिवारी के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण करने बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच बाद घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु दी। दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को खांडा के एक होटल में सुरक्षित रखा गया वहीं साइकिल सवार की साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि वह सुरक्षित बच गया।