विधानसभा प्रश्न के बाद डीएफओ हटाए, प्रताडना के लगे थे आरोप
अनूपपुर
*शिवराज मंत्रिमंडल के पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के द्वारा विधानसभा में पूछे गये सबाल से वन मंडलाधिकारी अनूपपुर का स्थानांतरण कर्मचारियों को प्रताणित करने के लगे थे आरोप*
विधानसभा में प्रश्न संख्या 561(तारांकित)के द्वारा विधायक बिसाहू लाल सिंह के द्वारा वन मंत्री से प्रश्न किये थे कि यह बताने की कृपा करेंगे कि - (क) जिला अनूपपुर में वन मण्डला अधिकारी के पद पर कौन है एवं कब से पदस्थ हैं तथा इसके पूर्व इनकी पदस्थापना कहॉ पर किस पद पर थी ? इनके सेवाकाल में इनके विरूद्ध क्या-क्या शिकायते प्राप्त हुई थी? जानकारी दें (ख) क्या वनमण्डला अधिकारी जिला अनूपपुर में जब से पदस्थ हुए है तब से अपने अधीनस्थ कार्यरत रेंज बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर एंव पुष्पराजगढ़ के वन परिक्षेत्राधिकारियों, सहायक वन परिक्षेत्राधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी वन वन विभाग के समस्त वीट प्रभारियों को षडयंत्र कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहते हैं। क्या इनकी जांच कराकर इनके विरूद्ध किये गये भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किये जाने तथा अनावश्यक रूप से कितने अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और कितने को तथ्यहीन कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं? क्या समस्त तथ्यों की जांच कराकर दोषी पाये जाने पर वन मण्डला अधिकारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी? (ग) प्रश्नांश (क) एवं (ख) अनुसार वनमण्डला अधिकारी के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से क्षेत्र ग्रामीणों से वसूली कराये जाने का, रेत तस्करी, लकड़ी तस्करी सहित अन्य खनिज पदार्थों का काला बाजारी के कार्य कराये जाने का दबाव दिये जाने की जांच इन्हें अनूपपुर से हटाकर कराई जायेगी? यदि हां तो कब तक? (घ) प्रश्नांश (क) (ख) एवं (ग) अनुसार उपरोक्त वनमण्डला अधिकारी के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच दल का गठन कर जिले के वन विभाग के अधिकारियों का स्वतंत्र व निष्पक्ष बयान लेकर जांच अनुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी की जानकारी विधानसभा को वन मंत्री के द्वारा दिनांक 14/2//24 उपलब्ध कराना था लेकिन जबाब देने के पूर्व बड़ी कार्यवाही करते हुए आदेश जारी कर तरह तरह-तरह की हो रही चर्चा पर विराम लगा दिया जिसमें मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग, मंत्रालय, बल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्रमांक F 6 /1/5/0008/2024-SEC-4-10 भोपाल दिनांक 12 फरवरी 24 के माध्यम से सुशील कुमार प्रजापति भा०व०से० 2016 को वन मंडलाधिकारी अनूपपुर को हटाकर उनके स्थान पर सुश्री श्रद्धा पंद्रे भा०व०से० 2017 वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल (सा)को अपने कार्य के साथ साथ वन मंडलाधिकारी अनूपपुर (सा)वन मंडल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौपने के आदेश सचिव वन मंडल द्वारा प्रसारित किया गया है।