सोन नदी में शरद कर रहा हैं रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन, शासन को लगा रहा है लाखो का चूना

सोन नदी में शरद कर रहा हैं रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन, शासन को लगा रहा है लाखो का चूना 


अनूपपुर

जिले में इन दिनों अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले में चारो चारो तरफ रेत माफियाओ के हौसले बुलंद हैं। ऐसा लगता हैं कि रेत माफिया की शासन प्रशासन को अपने जेब में रखकर चल रहा है। न पुलिस प्रशासन न खनिज विभाग का डर दिन दहाड़े खुलेआम अवैध रेत चोरी की जा रही हैं। जिससे शासन को प्रतिदिन लाखो का नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। ग्राम पंचायत पडौर के एक  दर्जन से अधिक ग्रामीणों शिवसेवक केवट, पुरुषोत्तम बाल सिंह, बालकारण आदि ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोन नदी से रेत अवैध तरीके से उठाकर  डिप्टी रेंजर बीड गार्ड के सह पर शरद नाम के व्यक्ति के द्वारा आस पास के गांव में रेत अवैध विक्रय कर रहा है। गांव  के ग्रामीणों ने सीधे आरोप लगाते हुए बताया हैं कि एक बैल गाड़ी से रेत ले जाने पर वन वीड गार्ड 500 रुपए लेता है। वही रेत ठेकेदार बिना कागज के ट्रैक्टर से एक माह में जितना रेत ले जाओ 50 हजार लगेगा बोलता हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले का रेत ठेकेदार रेत का ठेका सरेंडर कर दिया है। अगर ठेका सरेंडर कर दिया है तो शहर में हजारों गाड़ी रेत कहा से खप रही हैं यह समझ से परे है। कोई शरद नाम का व्यक्ति पूरे जिले का रेत का काम अपने गुर्गों लठैतों के दम पर चला रहा है। कुछ शासन के कर्मचारियों के दम पर रात के अंधेरे में बिना टीपी के गाड़ी निकलवाता हैं वह रेत शहड़ोल जिले के धनपुरी, बुढ़ार, खैरहा तक जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि अपने लीज से बाहर जाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। मगर प्रशासन कोई भी कार्यवाही नही कर पा रही हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget