प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत् करने झाबुआ पहुंचे रामलाल, जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे मोदी
झाबुआ/अनूपपुर
झाबुआ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है। अनूपपुर जिले से मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) उनके स्वागत् के लिये झाबुआ पहुंच चुके हैं। श्री रौतेल यहाँ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होगें।
प्रधानमंत्री श्री मोदी मप्र के झाबुआ में आज लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे । वे यहाँ जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करने के साथ - साथ प्रदेश को साढे सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा के साथ सभी केन्द्रीय मंत्रियों, मप्र शासन के कैबिनेट मंत्रियों के साथ जनजातीय समाज के वरिष्ठ नेता ,पदाधिकारियो के शामिल होने की संभावना है।
प्रदेश में आज आयोजित हो रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने का पार्टी से निर्देश प्राप्त होने के तत्काल बाद श्री रौतेल जिले में अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर सड़क मार्ग से झाबुआ के लिये रवाना हो गये थे। वे झाबुआ पहुंच कर प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत् करेंगे।