टेनिस बॉल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन

टेनिस बॉल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन


अनूपपुर/राजनगर

प्रीमियर लीग द्वारा राजनगर स्टेडियम में टेनिस बॉल के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 फरवरी से किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र से 16 टीमों ने भाग लिया जिसका समापन को राजनगर स्टेडियम में किया गया जिसमें फाइनल मुकाबला माही 11 राज नगर और बीसी 11 मनेन्द्रगढ के बीच खेला गया बीसी 11 पहले बल्लबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में मात्र 50 रन बना सके लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित माही 11 ने  7 विकेट खोकर यह जीत अर्जित की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री के हाथों से संपन्न हुआ उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही आप सब खिलाड़ियों के साथ हमेशा ही खड़ा रहूंगा। प्रतियोगिता का बेस्ट ऑलराउंडर सनी केवट राजनगर को दिया गया को दिया गया विशिष्ठ अतिथि के रूप में यह रहे शामिल रामदास पुरी जिला अध्यक्ष भाजपा उप क्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर जितेंद्र सिंह प्रेमचंद यादव उर्फ राजू यादव सांसद प्रतिनिधि  अरविंद जैन थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह बृजमोहन सिंह कमलेश चतुर्वेदी राजू त्रिपाठी रवि शंकर तिवारी उपाध्यक्ष डोला  शिव मिश्रा दीपांकर सेन गुप्ता भीम जायसवाल सोनू कनौजिया सचिन शिव मूरत केवट  शानू महेश जेठानी वशिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह विजय जयसवाल पंकज शर्मा राजेश सिंह  मनीष सिंह मनोज उपाध्याय आयोजनकता शैलेंद्र दुबे परवेज जीपी दीपक सिंह  अनुराग मयंक मिश्रा हरीश बंटी सनी संतोष कुमार राजवीर राजू विष्णु मनु छोटू गगन लकी सौरव पुष्पेंद्र मनोज अमित गेदर  सतीश शेशराज स्वाद अली  सुमित्रा देवी को भी माननीय मंत्री द्वारा शाल और उपहार दिया गया उनके द्वारा प्रतिदिन पिच की मरम्मत का कार्य किया जाता था संचालन अनुज श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget