मास्टर गेम में वेटलिफ्टिंग व पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल, अंतरराष्ट्रीय गेम के लिए हुए चयनित

मास्टर गेम में वेटलिफ्टिंग व पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल, अंतरराष्ट्रीय गेम के लिए हुए चयनित


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाडा निवासी अनिल कुमार सेन ने गोवा में आयोजित मास्टर गेम फेडरेशन स्पर्धा में वेट लिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। गोवा में मास्टर गेम फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल मास्टर गेम में अनूपपुर जिले के आयरन मैन अनिल कुमार सेन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वेट लिफ्टिंग में 180 किलोग्राम उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया साथ ही पावरलिफ्टिंग में भी अनिल कुमार ने 670 किलोग्राम उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय मास्टर गेम के लिए चयनित भी किया गया है।

भालूमाडा निवासी अनिल सेन वैसे तो साधारण परिवार से हैं लेकिन उनकी बचपन से ही खेलकूद में जिज्ञासा रही है और इसी जिज्ञासा के कारण उन्होंने अपना पूरा समय खेल के लिए दिया और छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के अनेक प्रतियोगिताओं में अनिल सेन ने पावरलिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग में उपलब्धि हासिल की थी लेकिन गोवा में आयोजित मास्टर गेम में उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की वह उनके लिए महत्वपूर्ण है इस उपलब्धि के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा अनिल सेन की इस उपलब्धि पर उनके साथी प्रशंसक नगर वासी परिवार के लोग प्रसन्नता महसूस करते हुए भविष्य में होने वाले प्रतियोगिता के लिए अनिल सेन को बधाई शुभकामनाएं दिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget