सर्पप्रहरी की सूचना पर वनविभाग ने सपेरो से पांच सांप किया जप्त
अनूपपुर
अनूपपुर रेंज अंतर्गत औढेरा एवं जमुडी के ग्रामीण अंचलों में छत्तीसगढ़ के करगी रोड से आए सपेरो के पांच सदस्यों से जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल की सूचना पर वनविभाग द्वारा जहरीले दो कोबरा नाग एवं तीन अन्य सांपों को सपेरो से जप्त कर जंगल में स्वतंत्र विचरण हेतु छोड़ते हुए कार्यवाही की, इस दौरान अवगत कराये जाने पर वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस के प्रजापति ने परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर को सपेरो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विवरण में मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को शनिवार की शाम औढेरा गांव के ग्रामीणों की सूचना पर स्थल पर पहुंच कर देखा कि दो सपेरा अपने पास कोबरा नाग प्रजाति के दो जहरीले सांप रखकर ग्रामीणों को दिखाते हुए रुपया वसूल रहे हैं जिसकी सूचना परिक्षेत्र सहायक किरर देवेंद्र पांडेय को दिए जाने पर देवेंद्र पांडेय स्थल पर पहुंचकर छत्तीसगढ़ राज्य के करगी रोड कोटा के सपेरा गुलाब सिंह पिता बनिहार सिंह सांवरा उम्र 40 वर्ष, झंगलू पिता बबलू सांवरा उम्र 22 वर्ष से एक-एक नाग कोबरा सांप को जप्त कर अपनी अभिरक्षा में लेकर वन चौकी किरर लाकर उन्हें स्वच्छंद विचरण हेतु जंगल में छोड़ा इस दौरान सपेरे ने बताया कि वह सात अन्य साथियों के साथ परिवार सहित जमुडी गांव में डेरा रखे हैं जिस पर परीक्षण दौरान तीन अन्य सपेरो से विभिन्न प्रजाति के सांपों को जप्त कर उन्हें भी स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा गया इस दौरान वन मण्लाधिकारी अनूपपुर को अवगत कराया जाने पर उनके द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर को सपेरो के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।