नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल से निकाली गई माँ नर्मदा जी की शोभा यात्रा, तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव की हुई शुरुआत

नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल से निकाली गई माँ नर्मदा जी की शोभा यात्रा, तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव की हुई शुरुआत

*नर्मदा जन्मोत्सव पर उद्गम स्थल पर आयोजित हुई सांध्यकालीन महा आरती*


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकण्टक में माघ शुक्ल षष्ठी को माँ नर्मदा के उद्गम स्थल मंदिर से मां नर्मदा जी की सुसज्जित झांकी की शोभा यात्रा निकाली गई यह कार्यक्रम तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का शुरुआत हुई । इस अवसर पर माँ नर्मदा मन्दिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया, संवारा गया है। माँ नर्मदा जी के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। माँ नर्मदा मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ,  विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को , नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी , पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम  , एसडीएम पुष्पराजगढ़  दीपक पांडेय जी , एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्रीमती सोनाली गुप्ता , नगर परिषद व थाना प्रभारी टीम सहित व्यापारी, जनप्रतिनिधिगण, परिक्रमावासी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न आश्रमों, मंदिरों के साधु-संत, पुजारीगण , महिलाएं, युवाजन, श्रृद्धालु तथा पत्रकार शोभायात्रा में शामिल रहे।

शोभायात्रा अमरकंटक मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के बीचोबीच गुजरते हुए पंडित दीनदयाल चौक  , बस स्टेंड होते हुए वापस नगर भ्रमण करते नर्मदा मंदिर पहुंच समाप्त हुई और चौबीस घंटे का संकीर्तन प्रारंभ हुआ। शोभायात्रा में लोक कला पथक दल तथा बैण्ड पार्टी के साथ ही नर्मदे हर का उदघोष करते श्रृद्धालु भक्तों ने उत्साह, उमंग के साथ सहभागिता की। शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया । मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी १६ तारीख शुक्रवार को दोपहर १२ बजे मां नर्मदा मंदिर पहुंच पूजन अर्चन पश्चात कन्या पूजन भाग लेंगे ।

*नर्मदा जन्मोत्सव पर उद्गम स्थल पर आयोजित हुई सांध्यकालीन महा आरती*

पुरोहितों द्वारा सस्वर नर्मदाष्टक एवं उपासना आरती ने श्रद्धालुओं को किया सम्मोहित। माँ नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत माँ नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की संध्याकालीन सामूहिक महाआरती की गई। इस दौरान पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ सस्वर नर्मदाष्टक व माँ नर्मदा उपासना मंत्र एवं आरती का गायन कर माँ नर्मदा की आरती वंदना की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही मां नर्मदा मंदिर परिसर में अखंड संकीर्तन का भी कार्यक्रम संचालित है


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget