मौसम ने बदला करवट ओले के साथ जमकर हुई बारिश, जिले ठंड बढ़ी
अनूपपुर/अमरकंटक
अनूपपुर जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य क्षेत्रों के अलावा मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में अचानक रविवार रात्रि व प्रातःकालीन मौसम ने करवट बदला और बारिश हुई। अमरकंटक में बारिश के साथ ओले भी गिरे। ओले लगभग मटर दानों से बड़े साइज के थे जो जमकर गिरे और साथ ही साथ बारिश भी जमकर हुई। रात्रि दो के बाद इस मौसम के बदलाव से अमरकंटक क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है । भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरकंटक रोशन पनारिया ने अपने निज निवास वार्ड क्र.02 में ओले और बारिश की फोटो और वीडियो भी बना कर रख रखे थे । चर्चा के दौरान उन्होंने फोटो , वीडियो शेयर की । उन्होंने कहा की दूसरे पहर की रात्रि और सुबह अचानक ही बारिश हुई। रात्रि अचानक ओले भी गिरने लगे । इस तरह अमरकंटक क्षेत्र समेत जिले में ठंड बढ़ गया। फिलहाल 11 बजे के बाद बारिश थम गई हैं। और हल्की धूप निकल गई हैं। मगर फिर 3 बजे से रुक रुककर बारिश शाम तक जारी रही।