अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पुलिस ट्रैक्टर पकड़कर मामला किया दर्ज

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पुलिस ट्रैक्टर पकड़कर मामला किया दर्ज


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत निगवानी के समीप पंचखुरा घाट से रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है । थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह को जानकारी मिली कि सारंगढ़ के केवई नदी में पचखुरा घाट से आईसर ट्रेक्टर में अवैध रूप से रेट लौटकर परिवहन किया जा रहा है। थाना प्रभारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, आरक्षक शुभम तिवारी, कृपाल सिंह एवं दिनेश किराडे द्वारा घटनास्थल पर जाकर ट्रैक्टर बिना नंबर आईसर सोल्ड में रेट लोड पाया गया। वाहन चालक के द्वारा मौके पर किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया जिस पर पुलिस ने वाहन को जप्त करते हुए चालक रितु प्रकाश दुबे के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379,414 एवं खनिज अधिनियम की धारा 4,21 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया विदित है कि निगवानी एवं उसके आसपास के घाट में आए दिन रेत चोरी होती है। अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक एवं कुछ रसूखदारों के द्वारा वाहन को छुड़ाने के लिए थाने के चक्कर लगाते हुए दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन थाना प्रभारी के आगे एक न चली और रेत उत्खनन एवं चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget