आज आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, विषय विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे उपस्थित

आज आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, विषय विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे उपस्थित


अनूपपुर/कोतमा

कोयलांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा की कमी के कारण लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है । जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ बिलासपुर के किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रवि शेखर कृष्णा के द्वारा कोयलाचल क्षेत्र के कोतमा कालरी रीजनल अस्पताल भालूमाड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 4 फरवरी रविवार को आयोजित किया गया है । शिविर में न्यूरो सर्जन डॉक्टर रवि शेखर कृष्णा न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुधा राम हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिनव मिश्रा जनरल मेडिसिन डॉक्टर प्रतिक पाठक उपस्थित रहेंगे । स्वास्थ्य चेकअप कैंप में हड्डी से संबंधित बीमारी का मशीन के द्वारा चेकअप भी किया जाएगा । निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, नियोरो, आर्थो, मेडिसिन,पेट, पित्त की थैली, किडनी, यूरेटर एवं ब्लेडर, बच्चेदानी, रतन की गांठ, अपेंडिक्स, गाल ब्लेडर, प्रोस्टेट ग्रंथी थाइराईड, अमाशय एवं अग्नाशय संबंधी समस्याएं मेडिसिन मधुमेह संबंधीत बिमारियां, हाईपर टेंशन/ ब्लड प्रेशर संबंधित समस्याएँ, सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरीया, डेंगू, टॉयफाइड, दस्त, सीने में दर्द, साँस लेने में परेशानी, कोविड के लक्षण, न्यूरो एवं स्पाईन सर्जरी, एक्सीडेंट एवं ट्रामा, साइटिका, माइग्रेन, स्ट्रोक/लकवा, ब्रेन हेमरेज, मिर्गी, बेन ट्यूमर, वींगो, मस्तिष्क रीढ़ की समस्या, मनोरोग, मान्सिक तनाव, मंदबुद्धी जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग घुटने व कुल्हे का जोड़ प्रत्यारोपण, आर्थराईटिस, कुल्हे के गोले का सुखना (AVN) का ईलाज, दुर्घटना में दुटी हड्डीयां, घुटने व कुल्हे, कंधा कलई, कमर, टखने की चोट, डिरलोकेशन, जोड़ो का दर्द, दुटी मांसपेशियों का ईलाज सफलता पूर्वक किया जाता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget