बंद कोयला खदान कबाड़ी जान जोखिम में डालकर निकाल रहे हैं कोयला व कबाड़

बंद कोयला खदान कबाड़ी जान जोखिम में डालकर निकाल रहे हैं कोयला व कबाड़


अनूपपुर/बिजुरी

हसदेव क्षेत्र के बिजुरी कपिलधारा ऐ सीम जहां सालों से कोयला उत्पादन बंद है एसईसीएल के कई लाखों के उपकरण व कबाड़ अभी भी माइँस के अंदर पड़े हुए हैं, कपिलधारा के ऐ सीम में कोई भी सुरक्षा गार्ड के न होने के कारण क्षेत्र के कबाड़ियों द्वारा रात्रि के अंधेरे में अवैध रूप से कई सुरंग बनाकर कबाड़ व कोयला की चोरी की जा रही है, बताया जाता है कि तथागत कुछ बड़े कबाड़ी वहीं पर रहने वाले कुड़कू जाति के लोगों को लालच देकर माइंस के अंदर से कबाड़ निकालने हेतु मजदूरी दी जाती है और ये बड़े कबाड़ी फिर यही कबाड़ पिकअप के माध्यम से रात्रि के अंधेरे में प्रतिदिन पार कर अच्छी खासी अवैध कमाई की जा रही है, कबाड़ व कोयला के लालच में कबाड़ियों द्वारा बिना किसी भय के अपनी जान को हथेलियां में लेकर इस प्रकार से सुरंग के अंदर प्रवेश करने से बंद माइंस में कभी भी बड़ी अनहोनी की घटना घट सकती है, जिसके शिकार ये बेचारे गरीब कुड़कू जाति के लोग हो सकते हैं, जिला प्रशासन व कालरी प्रशासन को चाहिए कि कपिलधारा की बंद माइंस ए सीम में बने इस अवैध सुरंग को तत्काल बंद कर कुछ पैसों के लालच में कबाड़ चोरी कर रहे विलुप्त हो रहे कुड़कू प्रजाति के लोगों की सुरक्षा हेतु सार्थक पहल करनी चाहिए, वहीं इन बड़े कबाड़ियों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget