अल्टो को बचाने के चक्कर मे क्रेटा सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, दो लोगो को गंभीर चोट, इलाज जारी
अनूपपुर/कोतमा
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सामने से आ रही मारुती अल्टो को बचाने के चक्कर में क्रेटा वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई जिससे वाहन में बैठे दो लोगों को चोट आई । सड़क मार्ग से जा रहे लोगों ने तत्काल ही एंबुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी घायलों को 108 से तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
दोनों को गंभीर चोट होने के कारण जिला चिकित्सालय शहडोल इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार शाम को शहडोल की ओर से आ रही क्रेटा वाहन जो अंबिकापुर जा रहे थी, वही मनेद्रगढ़ की ओर से आ रही अल्टो वाहन का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाता हुआ आ रहा था जिसे बचाने के चक्कर में क्रेटा वाहन चालक ने सड़क के किनारे गड्ढे में वाहन उतार दिया ।जिससे क्रेटा वाहन में बैठे दो लोगों को हाथ चेहरे एवं पर में चोट आई । बताया जा रहा कि वाहन में बैठे दो लोग जिनमें एक धनपुरी वार्ड नंबर एक का रहने वाला है एवं एक व्यक्ति बुढार के पास सेमरा गांव का रहने वाला है दोनों को इलाज के लिए शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है । वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।