पानी के साथ ओले की बरसात घर आंगन सहित सड़कों पर बिछी सफेद चादर
अनूपपुर/भालूमाड़ा
बदलते मौसम में जहां दो-चार दिनों से बारिश तेज हवाएं चल रही थी वहीं सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे नगर में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले इस तरह गिरे की लोग देखते ही रह गए। बादलों में काली घटाएं छाई रही और अचानक से बूंदाबांदी के साथ हवाएं चली और देखते ही देखते बूंदों के साथ ही बड़े-बड़े ओले की बारिश शुरू हो गई और यह लगभग आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ बड़े-बड़े ओले धरती पर सफेद चादर की तरह बिछ, सड़कों पर पानी के साथ-साथ ओले बहते नजर आए ।
कहां जाता है कि अभी तक सबसे तेज ओले गिरते लोगों ने देखा घरों में दुकानों में जो जहां था अपने आप को बचाने के लिए जगह तलासते नजर आए मवेशी भी अपने आप को बचाने के लिए इधर- उधर भागते नजर आए आधे घंटे तक इतनी जोरदार बारिश और ओले गिरे जिससे किसानों को तो सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका है वहीं पेड़ पर लगे पत्ते जमीन पर बिछ से गए आम के पेड़ों पर आए बौर अब नजर नहीं आ रहे कुछ पेड़ों पर तो पत्ते भी नजर नहीं आ रहे ओले का आकार ईतना बड़ा था की बारिश बंद होने के बाद दुकानों के आसपास मैदानो में तीन-चार घंटे तक ओले पिघल नहीं पाए थे। वही जानकारी यह भी मिली कि भालूमाडा नगर के आसपास ओले गिरा मगर कोतमा जमुना में पानी तो गिरा लेकिन ओले नहीं गिरे।