संविधान के बुनियदी मुल्यों पर सरकार हमला बन्द करे - बादल सरोज
अनूपपुर
देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, असहमति के अधिकार सहित कई संविधान के बुनियदी मुल्यों पर आज की केन्द्र सरकार हमला करते परिलक्ष्ति हो रही है । उक्त उदगार बादल सरोज सीटू के राष्ट्रीय सचिव इंटक संगठन के पदाधिकरियों से चर्चा करते हुये व्यक्त किया । मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने उन्हें अवगत कराये कि मध्यप्रदेश सरकार ग्रामिण क्षेत्रों में मजदूर किसान के शिक्षा जैसे बुनियादी मुददों पर सीएमराईज स्कूल के बहाने बडी हमला करने की कुचक्र तैयार कर रही है। जिसके तहत ग्रामिण क्षत्रों के स्कूल की जमीन अवने पौन्ने दामों में उ़द्योगघराने को सौपने की कवायद में है ।
ज्ञात हो कि भारत के सेन्ट्रल ट्रेड युनियन एवं संयुक्त किसान र्मोचा के साथ स्वतंत्र क्षेत्रीय महासंघ का संयुक्त मंच आपसी एकता के साथ 24 अगस्त 2023 को दिल्ली में बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिये कि देश के औ़द्योगिक व क्षेत्रीय क्षेत्रीय ग्रामिण के ज्वलंत समस्यों पर राष्ट्र व्यापी हडताल के रास्ते सरकार से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीजिकरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुये निःशुल्क शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सभी के लिये स्वच्छ पानी और स्वच्छता के अधिकारों की गारांटी के लिये मजदूर किसान सडक पर उतरगें। इसी तारतम्य में 16 फरवरी 2024 को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में हडताल किये जायेगें । सीटू के राष्ट्रीय सचिव बादल सरोज का आगमन अनूपपुर में अपने कार्यकत्ताओं को मार्ग दर्शन के लिये हुआ । सीटू के जिला महासचिव इन्द्रपति सिंह ने दुरभाष से इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह को अपने साथियों सहित गोविन्दा कालरी में हडताल पर चर्चा करने के लिये आमंत्रित किये । चर्चा में सीटू के राष्ट्रीय सचिव बादल सरोज एवं मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह , बालेन्द्र सिंह परिहार- जिला अध्यक्ष , रामप्रमोद -अध्यक्ष- कोतमा ब्लाक, व अशोक तिवारी महामंत्री ब्लाक कोतमा , पंकज खरे नगर महामंत्री बिजुरी नगर पालिका चर्चा में शामिल हुये।