पोकलेन मशीन से बैटरी एवं पार्टस चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस द्वारा पर्दाफाश

पोकलेन मशीन से बैटरी एवं पार्टस चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस द्वारा पर्दाफाश


अनूपपुर/रामनगर

रामनगर पुलिस के द्वारा पोकलेन मशीन से बैटरिया एवं पार्टस चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। टी०आई० रामनगर अरविन्द जैन ने बताया कि दिनांक 28.01.2024 को फरियादी सरवेन्द्र सिहं पिता श्री आनन्त बहादुर सिहं उम्र 44 वर्ष निवासी ओ.सी.एम. सेक्टर  राजनगर द्वारा  रिपोर्ट लेख कराई गई कि इसके MKSPLM4PL(JV) कम्पनी की कैट 330 एक्जर वेटर मशीन (पोकलेन) खराब होने से रिपेयरिगं हेतु ओपन कास्ट राजनगर के सेक्टर एफ में खड़ी थी दिनांक 18 जनवरी 2024 की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर उक्त पोकलेन मशीन की दो बेट्री एवं 02 सन गेयर कुल कीमती 74000 रूपये चोरी कर ले गये है जो रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र० 32/24 धारा 379 भारतीय दण्ड विधान कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही राजा उर्फ विकाश कोल  को पकड़कर पूछताछ किया गया जो बताया कि दिनांक 18 जनवरी 2024 के रात 10.00 बजे अपने साथियों सनी अगरिया तथा हरिओम रजक दोनो निवासी रामनगर के साथ ओपन कास्ट में खड़ी पोकलेन मशीन से 02 नग बैट्री व 02 नग सन गेयर की चोरी करना एवं चोरी गये दो नग बैट्री को राजनगर के अनिल सिहं को 6000 रूपये में बेचना बताया तथा 02 सन गेयर को सनि अगरिया एवं हरिओम रजक के पास होना पाया, जो अनिल कुमार सिंह पिता स्व० राम अशीष सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 18 का० ए/39 न्यू राजनगर के द्वारा चोरी का सामान खरीदने से प्रकरण में धारा 411 भारतीय दण्ड विधान का बढ़ाया जाकर प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आरोपी अनिल के पेश करने पर 02 नग बैट्री लिवगार्ड कम्पनी की कुल कीमती 14,000 रूपये का जप्त किया गया है तथा अन्ना रूपों से पोकलेन मशीन के सन वेयर जप्त किए गए हैं 

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरी० विपुल शुक्ला, सउनि० विनोद नाहर, प्रआर० 31 निरंजन खलखो, प्रआर0 84 सनत द्विवेदी, आर0 389 मनोज उपाध्याय, आर0 547 अनुराग भार्गव के द्वारा की गयी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget