पुलिस ने आधा दर्जन शराब अड्डो पर मारा छापा, 30 लीटर अवैध शराब जप्त
अनूपपुर/ कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह में कोतमा पुलिस ने अभियान चलाते हुए दबिश देकर आधा दर्जन शराब के अड्डों पर छापा मारते हुए 30 लीटर से ज्यादा शराब की जप्ति करते हुए आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सुंदेश सिंह ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 9 कलमुडी में आशीष यादव पिता स्वामी दिन 25 वर्ष के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब कीमती 720 रुपए, वार्ड क्रमांक 1 दफाई टोला में इंद्रवती प्रजापति के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब कीमती 840 रुपए, अजय द्विवेदी निवासी मुरधवा से अंग्रेजी शराब देसी प्लेन मदिरा 12 पाव अवैध बिक्री हेतु रखा गया था, पकरिया गांव में राजेश साहू की बड़ी से 6 लीटर अवैध शराब कीमती 720 रुपए जो जरीकेन में छुपा कर रखा पाया गया, रामगोपाल केवट पथरौडी के कब्जे से 12 पाव देसी प्लेन को जप्त किया गया। बुढ़ानपुर निवासी सत्यनारायण प्रजापति के कब्जे से भी 5 लीटर कच्ची शराब हाथ भट्टी महुआ वाली कीमती 600 रूपर की जप्ती किया गया एवं निगवानी में भैरव पासवान के कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब को जप्त किया गया। बड़े पैमाने पर शराब की कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप व्याप्त है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेंद सिंह पवार के मार्गदर्शन एसडीओपी व्ही पी सिंह के निर्देशन, थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सलीम, उप निरीक्षक बाबूलाल सिंह, एएसआई अवध पाण्डेय, गोविंद प्रजापति, प्रधान आरक्षक मनोज नामदेव आरक्षक संत कुमार मरावी, संजरवेदी कृपाल शामिल शामिल रहे।