भूमिगत खदान में 300 फिट नीचे जाकर का कलेक्टर, सीईओ व एसडीएम ने भ्रमण कर लिया जायजा
अनूपपुर
दक्षिण पूर्व कोयला परिक्षेत्र (एसईसीएल) के जमुना-कोतमा एरिया के जमुना 9/10 भूमिगत खदान का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, जिपं. सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की ने भ्रमण किया। उन्होंने भूमिगत खदान के धरातल से करीब 300 फिट नीचे विपरीत भूगर्भी परिस्थितियों में कोयला खनन, सुरक्षा एवं विस्फोटकों के प्रयोग के विधियों की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक एच.एस. मदान, उप महा प्रबंधक डी.के. रघुवंशी, महाप्रबंधक संचालन अजय कुमार द्वारा कोयला उत्पादन व प्रेषण के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने देश के विकास में आवश्यक ऊर्जा के आपूर्ति में एसईसीएल द्वारा कोयला उत्पादन व प्रेषण में कोयला श्रमिकों व कम्पनी के प्रयासों की सराहना की।