2 हजार क्विंटल धान घोटाले में खरीदी प्रभारी, गोदाम प्रभारी व सुरक्षा कर्मी एफआईआर के निर्देश

2 हजार क्विंटल धान घोटाले में खरीदी प्रभारी, गोदाम प्रभारी व सुरक्षा कर्मी एफआईआर के निर्देश

*जांच के दौरान लगभग 5 हजार बोरी धान के गोलमाल का हुआ पर्दाफाश*


अनूपपुर

विपणन संघ कोतमा के गोदाम में वर्ष 2023-24 की भंडारित धान में 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल शासकीय धान की हेराफेरी वा अफरा तफरी कर अनियमितता किए जाने के मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ उपार्जन संस्था कोतमा समिति के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लल्लू लल्लू धतुरा, विपणन संघ के गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति एवं सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा के खिलाफ अपराध दर्ज करने खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया था, जहां खाद्य निरीक्षक द्वारा उक्त तीनो के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने कोतमा थाना को पत्र प्रेषित किया गया है। 

*यह है मामला*

विपणन संघ कोतमा के गोदाम में 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल शासकीय धान की अफरा तफरी किए जाने संबंधित खबर का प्रकाशन न्यूज अनूपपुर द्वारा 31 जनवरी को खबर का प्रकाशन कर मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था, जहां कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 31 जनवरी को ही एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र सिंह परिहार के निर्देशन में खाद्य निरीक्षक सीमा सिन्हा, वेयर हाउस अनूपपुर की जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा ने विपणन संघ कोतमा की जांच की गई थी। निरीक्षण के दौरान विपणन कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति, सुरक्षा कर्मी, रविकांत मिश्रा  व कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिनीत व्यौहार, समिति कोतमा के प्रबंधक मोहन लाल द्विवेदी, समिति कोतमा द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, सहकारिता निरीक्षक अनुज ओहदार एवं एमपीएससीएससी कोतमा के कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल तिवारी उपस्थित रहे। जहां जांच के दौरान खबर की सत्यता पाई गई और विपणन गोदाम से 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल धान कम पाई गई। 

*खरीदी प्रभारी करता था गोलमाल*

खाद्य निरीक्षक सीमा सिन्हा ने बताया कि विपणन संघ कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति प्रजापति का बयान लिया गया, जिसमें उन्होने बताया कि उपार्जन समाप्त होने की अंतिम तिथि 19 जनवरी को गोदाम के भौतिक सत्यापन में 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल धान कम पाई गई थी। जिसका कारण उपार्जन संस्था समिति कोतमा के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा गोदाम में उक्त धान जमा ही नही करवाई और गोदाम के सुरक्षाकर्मी रविकांत मिश्रा को गुमराह करते हुए 17 जनवरी तक के उक्त गोदाम हेतु जारी हैंडलिंग चालान 102139 बोरी वजन 40855.60 क्विंटल धान पर हस्ताक्षर करवा लिया गया। उक्त संबंध में गोदाम प्रभारी ने कार्यालयीन पत्र के माध्यम से समिति प्रबंधक कोतमा, खरीदी प्रभारी समिति कोतमा पत्र जारी करने के साथ नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक मधुर खर्द को पत्र लिख उक्त हैंडलिंग चालान पर जारी किए गए स्वीकृति पत्रक को डिलीट करने लिखा गया था।

*करते थे फर्जी धान खरीदी*

जांच टीम ने पूरे मामले में जहां खरीदी केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा जितनी मात्रा हैंडलिंग चालान जारी करवाया गया था उतनी मात्रा गोदाम में जमा नही करने के उपरांत भी विपणन संघ गोदाम कोतमा के सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा द्वारा हस्ताक्षर कर पावती देना तथा धान उपार्जन के दौरान धान की खरीदी किए बगैर केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति एवं सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा द्वारा अवैध व फर्जी धान खरीदी की इंट्री कृषको के पंजीयन में अनैतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से किया गया। जिस पर 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल धान कम होने से उक्त प्रक्रिया अनुसार उक्त धान की राशि 43 लाख 60 हजार 760 हजार रूपए का भुगतान किसानो के खाते में होने से शासन को अर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जिस पर पूरे प्रकरण में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने उपार्जन संस्था के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, विपणन कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति, सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा के खिलाफ कोतमा थाना में भारतीय दंड संहित 1860 की सुसंगत धाराओं पर कोतमा थाना में अपराध दर्ज करने के निर्देश दिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget