तेज रफ्तार कार दो भाईयों को कार ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों की घटना स्थल पर हुई मौत
*पुलिस ने वाहन को जप्त कर कार चालक को लियाहिरासत में*
अनूपपुर
राष्ट्रीय राज्य मार्ग से टहल कर घर लौट रहें दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुनगा चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 पर पयारी बस स्टैंड के पास दो भाई ग्राम कदम टोला निवासी 26 वर्षीय सुभाष साहू एवं 32 वर्षीय सुशील साहू सुबह टहल कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम पयारी बस स्टैंड के पास दतिया से छग के कोरिया जिले जा रही तेज रफ्तार कार क्र. सीजी 16 सीआर 5272 ने दोनो भाईयों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों भाई पयारी बस स्टैंड के पास मेडिकल संचालित करते थे। चालक ने बताया कि छग के कोरिया जिले से मप्र के दतिया में पोखर महाराज के दर्शन कर वापस लौट रहें थे। फुनगा चौकी प्रभारी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि घटना के बाद वाहन वा चालक कन्हैलाल साहू को हिरासत लेते हुए पूछतांछ की जा रहीं हैं। मृतकों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।