मां नर्मदा भोग का वितरण नर्मदा तट रामघाट में निशुल्क हुआ प्रारंभ

मां नर्मदा भोग का वितरण नर्मदा तट रामघाट में निशुल्क हुआ प्रारंभ


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में माघ कृष्ण गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मां नर्मदा भोग (खिचड़ी) प्रसाद का वितरण सेवार्थ हेतु परिक्रमा वासी , श्रद्धालुजन , यात्रियों हेतु एक माह तक निःशुल्क भोग प्रसाद का वितरण सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किया जा रहा है । पंडित प्रकाश द्विवेदी का कहना है की मां की कृपा बनी रही तो यह निःशुल्क मां नर्मदा भोग सेवा सदैव आगे भी निरंतर चलता रहेगा। पंडित आकाश द्विवेदी शुक्ल यजुर्वेद कर्मकांड ज्योतिष विद्वान है जो हर प्रकार से पूजन, कर्मकांड में अग्रणी है ।

माघ शुक्ल प्रथम दिवस नर्मदा मंदिर पुजारी धनेश द्विवेदी (वंदे महाराज) ने विधि विधान पूर्वक मां नर्मदा पूजन करा अमरकंटक के सभी तपस्वी संतो के आशीर्वाद से यह सेवार्थ कार्य फीता काट , कन्या पूजन कर मां नर्मदा भोग प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया गया ।

इस उद्घाटन समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकगण महिला , पुरुष , बच्चे/ बच्चियां सभी उपस्थित थे । यह निःशुल्क सेवार्थ मां नर्मदा भोग प्रसाद का वितरण हेतु आयोजक पंडित आकाश द्विवेदी (दिव्यानी मां नर्मदा महाआरती रामघाट) ने संतो और गुरुजनों की सतप्रेरणा से तथा प्रकाश द्विवेदी के सानिध्य से यह कार्य माघ महीने हेतु प्रारंभ किया गया है और आगे अनवरत चलाने की भी मंशा जाहिर की गई है । जो भी रामघाट में परिक्रमावासी , यात्रीगण पहुंचेंगे उन्हे भोग प्रसाद श्रद्धा पूर्वक दे नर्मदे हर हर के जयघोष साथ आत्मीय अभिवादन कर प्रसाद प्रतिदिन बांटा जा रहा है ।

उद्घाटन अवसर पर मुख्यरूप से पंडित धनेश द्विवेदी , पंडित आकाश द्विवेदी , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसरोवर द्विवेदी , पंडित राधेश्याम उपाध्याय , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी , मंडल अध्यक्ष अमरकंटक रोशन पनारिया , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , पंडित हंसराज तिवारी , पंडित मुनीश पांडेय , पंडित मथुरा मिश्रा , पंडित अरुण तिवारी , पंडित संतोष तिवारी , पंडित लखन द्विवेदी , राजेश बर्मन , पूनम तिवारी, उर्मिला पांडेय , वेदा तिवारी, पुष्पा उपाध्याय , प्रीति उपाध्याय , राधा द्विवेदी , आशा देवी , पिंकी मिश्रा, निशु द्विवेदी , सुनीता साहू , कांति पटेल , पत्रकारगण , आदि जनसमूह उपस्थित होकर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गाय ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget