थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध की मूल्यवान गाड़ी चोरी, पुलिस अपराध मे अंकुश लगाने में असफल
अनूपपुर
थाना भालूमाड़ा मे भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरियादी शिवमंगल सिंह, पिता शिवराज उम्र63, ने बताया कि दिनांक 14 जनवरी 2024 को रात 9 बजे मै टीव्हीएक्स एल सुपर एम. पी 18 एम. ए 6985 से चैनू रैदास (पार्षद) के घर गया था कुछ समय बाद जब मैं बाहर निकाल तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे गाड़ी को चुरा लिया गया था जिसकी कीमत लगभग 9 हजार था। वर्तमान की स्थिति में अपराध और चोरी घटनाओं में अत्यधिक वृद्धि हुई है आए दिन रेता चोरी और जुआ का कारोबार फल फूल रहा है और कबाड़ वाला भी चमक रहे है। इन सभी घटनाओं से लग रहा है पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में असफल रही है आने वाले समय में देखना होगा की पुलिस अपराध में अंकुश लगा पाती है या अपराध फलते फूलते रहेंगे।