अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया लाइव, हुई महाआरती व जमकर आतिशबाजी

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया लाइव, हुई महाआरती व जमकर आतिशबाजी

*नर्मदा मंदिर प्रांगण में चला विशाल भंडारा , राम भक्तो की रही भारी भीड़*


अनूपपुर/अमरकंटक                 

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज अयोध्या में श्रीरामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अमरकंटक में आज नर्मदा मंदिर प्रांगण में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नगर वासियों को अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लाइव लोगो ने देखा । अमरकंटक मंदिर प्रांगण में राम जानकी मंदिरों को खूब सजाया गया था और वस्त्र , पुष्पों से सुसज्जित कर पूजन अर्चन भाव भक्ति से किया गया । उसके बाद मंदिर प्रांगण में ही कन्या पूजन कर आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , जो देर शाम तक प्रसाद का वितरण चलता रहा । पुष्पराजगढ़ एसडीएम और नगर परिषद सीएमओ ने मंदिर प्रांगण में चल रही पंगत में बड़ी प्रसन्नता के साथ प्रसाद वितरण कर लोगो को भोजन प्रसाद पवाया । शाम सात बजे नर्मदा उद्गम कुंड में आज महाआरती का भी आयोजन किया गया था , जिसमे नर्मदा मंदिर पुजारीयो द्वारा महाआरती की गई । जिसमे नगर वासीयो के आलावा दूर दराज से आएं पर्यटक , यात्रीगण ,परिक्रमावासी , स्कूली बच्चे , नगरवासीगण भारी संख्या में महाआरती का आनंद प्राप्त किये और अंत में जय जय सियाराम के जयघोष से नर्मदा प्रांगण गुंजायमान हो रहा था । मां नर्मदा मंदिर व अन्य जगहों पर भव्य रंगोली बनाया गया था जिसके बीचों बीच जय श्री राम , जय शिव शंकर अंकित किया गया था । मंदिर प्रांगण के अलावा नगर में रंगोली , सजावट , लाईटिंग , सायं काल दीप प्रज्वलित कर दीपावली जैसा महोत्सव मनाया जा रहा था । मंदिर प्रांगण में भी लाईटिंग से साज सज्जा कि गई है , जिससे मंदिर प्रांगण रोशनी से जगमगा रहा है । मानो दीपावली मनाई जा रही हो।

अमरकंटक की ह्रदय स्थली स्थित पुष्कर सरोवर रामघाट में एक दिन पूर्व रविवार को शायं काल नगर परिषद की ओर से लाईटिंग द्वारा सजा कर नदी के बीचोबीच जय श्रीराम अंकित कर भव्यता से दर्शाया गया था , जो एक भव्यता की तस्वीर निखर रही थी । देखने वाले लोग जय श्री राम बोले बगैर रूक नहीं पा रहे थे।

पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने महाआरती बाद उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा उपस्थित सभी नागरीकगण , दर्शनार्थी , पुजारीगण , कर्मचारीगण , पत्रकार बंधु अन्य सभी को 14 जनवरी के बाद से आज अंतिम दिवस 22 जनवरी तक जिन्होंने अपना सहयोग प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाए प्रदान किए उन सभी जनों को हम आभार व्यक्त करते है और आगे भी ऐसे कार्यों हेतु सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

आज अयोध्या श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अमरकंटक में आयोजित लाइव प्रसारण , विशाल नगर भंडारे  तथा शायं कालीन महाआरती और दीपदान में उपस्थित पुष्पराजगढ़ एसडीएम श्री दीपक पाण्डेय , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल , थाना प्रभारी कलीराम परते , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , नर्मदा मंदिर पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी , रूपेश द्विवेदी , धनेश द्विवेदी , राजेश द्विवेदी , गणेश पाठक , राम गोपाल द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , अभिषेक द्विवेदी , रोशन पनारिया , अंबिका तिवारी , प्रभा पनारिया , मीना सोनवानी , बबिता सिंह ,उषा पांडेय , जितेंद्र तिवारी , मारकंडे शर्मा , जितेंद्र द्विवेदी , आशीष शर्मा , पत्रकार श्रवण उपाध्याय , उमाशंकर पांडे आदि प्रमुख रूप से सभी कार्यक्रमों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget