पीआरटी महाविद्यालय द्वारा धूम धाम से निकाली गई भगवान श्री राम की शोभा यात्रा

पीआरटी महाविद्यालय द्वारा धूम धाम से निकाली गई भगवान श्री राम की शोभा यात्रा

*22 जनवरी को नगर के हर ग्राम मोहल्ले में स्थित मंदिरों पर पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे - कैबिनेट मंत्री राम लाल रौतेल*


अनुपपुर

नगर में संचालित पण्डित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में होने जा रही श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त भव्य शोभा यात्रा आज शनिवार को धूमधाम के साथ निकाली गई।

भगवान श्री राम की शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर से शंकर मंदिर चौक फिर पुनः वापस महाविद्यालय आकर सम्पन्न हुई।

शोभा यात्रा के दौरान भगवान प्रभु राम के नारों गूंज उठा पूरा नगर और राममय वातावरण हो गया। शोभा यात्रा का जगह - जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया । महाविद्यलाय के विद्यार्थियों ने जन मानस को तिलक लगाकर 22 जनवरी 2024 को हर घर में कम कम 21 दिए जलाने का भी आग्रह किया । शोभा- यात्रा में सभी छात्र - छात्राएं भगवा वस्त्र पहनकर चल रहे थे और सम्पूर्ण पथ को राम मय कर रहे थे।  शोभा यात्रा में विद्यार्थियों के साथ नगर के कुछ गणमान्य नागरिक और  कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राम लाल रौतेल भी शामिल थे।  रौतेल जी ने  बताया कि श्री रामलला के  प्राण प्रतिष्ठा  पूरे भारत वर्ष  में 22 जनवरी 2024  को नगर के हर ग्राम ,मोहल्ले में स्थित मंदिरों पर पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।  इस अवसर पर राम भक्त बड़े पर्दे (स्क्रीन) लगाकर अयोध्या में चल रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखकर  अनुपम दृश्य को देख पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सांय के समय सभी राम भक्त अपनी-अपने घरों में दीप मालिका सजाएंगे ताकि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव का माहौल पूरे भारतवर्ष में हो, जो एक अनूठे पहचान के रूप में दिखाई देना चाहिए। 

इस अवसर पर पीआरटी महाविद्यालय के चेयरमैन उमेश कुमार तिवारी, प्राचार्य शिवेंद्र कुमार तिवारी प्रबंध विजय कुमार तिवारी, जीवेंद्र कुमार तिवारी एवं स्टाफ रामविजय शाही, अशोक मिश्रा, रवी त्रिपाठी, दोहित सोनवानी, संगीत टांडिया, सुश्री कमला सिंह, तुलसी पटेल, अंजना साहू, आकांक्षा सौरभ गुप्ता उपस्थित थे, इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में महाविद्यालय के विद्यार्थियों सने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget