कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट के सामने अजगर का किया रेस्क्यू
अनूपपुर
अनूपपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट में बनी नाली में एक छ: फिट के लगभग लंबा अजगर सांप जो कई दिनों से घूमते नजर आ रहा था के होने की सूचना कलेक्टर स्टेनो राकेश केवट द्वारा सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर श्री अग्रवाल अपने सहयोगी मनोज यादव के साथ मुख्य गेट के सामने नाली के अंदर छिप कर बैठे छ: फीट लंबे अजगर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे बोरी में रखते हुए स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।