किसानों की समस्या को लेकर संयुक्त मोर्चा के अगुवाई में किसान करेंगे ट्रैक्टर रैली का आयोजन
*किसानों की समस्याओं का हल नही हुआ तो अनिश्चितकालीन चलेगा आंदोलन*
अनूपपुर
भूपेश भूषण संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जनक राठौर एसकेएम के अध्यक्ष रमेश सिंह सर्व सेवा संघ युवा सेल राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण, मोहन राठौर सहित समस्त टीम के द्वारा यह सूचना प्रेषित की गई है कि देश भर में किसान की जो स्थिति है वह दयनीय है। पूर्व में किसान आंदोलन में मारे गए या यह कहा जा सकता है कि साजिश कर हत्या की गई जिसको लेकर हम लगातार देश की सरकार से मांग कर रहे हैं। मृतक किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए एवं उनके परिवारों को मुआवजा और नौकरी उपलब्ध कराई जाए, साथ ही स्थानीय स्तर पर किसानों को मंडी में उचित सुविधा जैसे पीने, के पानी शौचालय, सुविधा आदि का निर्माण कराया जाए, जहां पर मंडी का बाजार लगाया जा रहा है वह अनूपपुर मंडी के लिए पर्याप्त नहीं है, हर्री, बर्री भगतबांध व जैतहरी के आसपास के किसान अनूपपुर आते हैं। जैतहरी रोड़ के आसपास जहां भी मध्य प्रदेश शासन की जमीन है वह उपलब्ध कराते हुए वहां भी एक मंडी प्रारंभ की जाए, ताकि हफ्ते में दो दिन किसानों को मौका मिल सके, अपनी सब्जी भाजी के माध्यम से अजीविका चला सके, जिस वजह से भीड़ भी थोड़ा काम हो जाएगा, इसके साथ संयुक्त मोर्चा के साथ मिलकर कई संस्थाओं के द्वारा पूर्व में जिला प्रशासन को समस्याओं का ज्ञापन सौपा गया था, जिस पर आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया, जबकि अनूपपुर की चारों तरफ से नदियों के द्वारा घिरा हुआ है, नदी के चारों तरफ छोटे-छोटे स्टॉप डेम के माध्यम से किसानों को पानी दिया जा सकता है, वह भी सुविधा प्रदान नहीं किया जा रहा है बल्कि मोजर बेयर और ओरिएंट पेपर मिल जैसे बड़े कंपनियों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, किसानों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध है नहीं कराया जा रहा है, अनूपपुर जिले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है मध्यप्रदेश का आदिवासी जिला कहलाने वाला अनूपपुर जहां पर आदिवासी सीट से चुनकर मंत्री बनकर प्रदेश में अपनी पहचान व जगह बनाई। वर्तमान में भी अनूपपुर जिले के कोतमा चुनकर आए दिलीप जैसवाल राज्य मंत्री हैं। यहां के किसान सिंचाई की सुविधा के लिए परेशान है। संयुक्त किसान मोर्चा सहित सभी नेताओं ने जिला प्रशासन से निवेदन पूर्वक आग्रह किया है पूर्व में हमारे द्वारा दिया गया ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल उसे जमीन पर उतरकर किसानों के हित पर काम किया जाए अन्यथा आने वाले समय में बड़ा जन आंदोलन होगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन के होगी। आज 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर रैली का आयोजन करते हुए एक प्रतीकात्मक सूचना के द्वारा जिला प्रशासन को आगाह किया जा रहा है, आने वाले समय में किसानों के हित के लिए पीने की पानी व सिंचाई की सुविधा को चिन्हित कर जल्द से जल्द नहीं किया गया तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन किसानों के द्वारा किया जाएगा, और वह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा।