राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को किया गया सम्मानित
अनूपपुर
राष्ट्रीय बालिका सप्ताह (19 जनवरी से 24 जनवरी 2024) के तहत 24 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित लाडली लक्ष्मी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोकल गर्ल चैम्पियन अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने पर बालिका कु. सिमरन विश्वकर्मा कक्षा 12वीं में 83 प्रतिशत अंक ( शा.उ.उ.मा.वि. अनूपपुर प्रथम स्थान), कु. काजल राठौर कक्षा 10वीं में 85 प्रतिशत अंक, कु. निक्की राठौर कक्षा 10 वीं में 85 प्रतिशत अंक, कु. मानवी मिश्रा स्केट में प्रथम स्थान तुलसी महाविद्यालय, कु. मीनल सोनी बैडमिंटन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित, कु. प्रियांशी रजक नवरात्रि गरबा नृत्य में प्रथम स्थान, कु. वंदना रौतेल कबड्डी, कु. प्रिया भरिया कबड्डी, कु. कमला मरावी एथलेटिक्स, कु. स्पर्श शिवहरे ओलम्पियाड,कु. ऋचा श्रीवास्तव रेडक्रास को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें समाज में विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाना है तथा बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में सभी लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते, सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, परियोजना अधिकारी अनूपपुर सुश्री सीमा गांजू, पर्यवेक्षक श्रीमती निशाकिरण सिंह, श्रीमती हीरा सिंह धुर्वे, श्रीमती दयमन्ती सिंह एवं विभागीय स्टाफ तथा महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रहे।