राममयी और देशप्रेम से परिपूर्ण रहा मिलन समारोह, मुखर वनिता समूह की सैकड़ों महिलाए हुई एकत्रित

राममयी और देशप्रेम से परिपूर्ण रहा मिलन समारोह, मुखर वनिता समूह की सैकड़ों महिलाए हुई एकत्रित


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक की श्रीमती अंजना कटारे ने बताया की मुखर वनिता समूह द्वारा बुढार के अतिराज वाटिका में समूह का एक मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया था जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई और अयोध्या में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के गरिमामयी आयोजन पश्चात यह आयोजन रख सभी महिलाए मिलन का आयोजन किया गया जिसमे पूरा वातावरण राममयी बना रहा और देशप्रेम भक्ति गीत , भजन , नाच गाकर बड़े उल्लास और आनंद के साथ पूरा मुखर वनिता समूह राममय तथा देश प्रेम में डूबा रहा । कार्यक्रम के आयोजन से सभी महिलाए बड़े ही आनंद का अनुभव किए और एक दूसरे से मिलन हुआ ऐसा प्रसन्नता जाहिर की । समारोह के मध्य राम जानकी झांकी भी बनाई गई थी जिसमें महिलाए ही राम सीता भेष बन कर झांकी (झूला) में विराजमान हो उल्लास और हरसोल्लास के वातावरण  में भजन गीत गाकर आनंद उठाए साथ ही जय श्रीराम , भारत माता की जय , जयघोष कर जोश में सभी डूबे रहे।

इस आयोजन को मुख्य रूप से  बूढ़ार नगर पालिका अध्यक्ष  शालिनी सराउगी, प्रियंका त्रिपाठी, अंजु सिंह , पूर्व पार्षद अमरकंटक, अंजना कटारे , श्वेतांजली पाठक , आदि सैकड़ों महिलाओ के सहयोग से यह आयोजन आनंदमय और उल्लास से भरपूर राममयी , देशप्रेम परिपूर्ण जैसा वातावरण से ओत प्रोत मिलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget