अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में नवांकुर संस्था पसान की सहभागिता
अनूपपुर
विकासखंड अनूपपुर सेक्टर क्रमांक 4 ग्राम पंचायत बरतराई में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में नवांकुर संस्था पसान द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में कलश यात्रा के माध्यम से एवम अक्षत देकर लोगो को आमंत्रण दे कर एवम सभी को अपने घरों में 11घी के दीपक जलाकर इस पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए एवम इतने वर्षो से जो सपना देश के हर व्यक्ति ने देखा था वो सपना सच होने जा रहा है 22 जनवरी का दिन हम सब एक त्योहार के रूप में मनाए इस खुशी में सब शामिल हो, यही मनोकामना के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में नगर विकास प्रस्फुटन समिति पसान नवांकुर संस्था के अध्यक्ष विजय जयसवाल छिल्पा जन सेवा समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भलवाही की अध्यक्ष देववती ,परामर्शदाता शिवानी सिंह कृष्णा देवी एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू छात्र गांव के सरपंच कुंवर सिंह,सचिव श्रवण द्विवेदी मोबिलाइजर मायावती रोजगार सहायक रामाधार ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माध्यमिक शाला के छात्र और ग्रामिणजनो का सहयोग रहा।