राज्यमंत्री ने खेल मैदान का लोकार्पण व इनडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माण का किया भूमिपूजन
अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रांगण अनूपपुर में खेल मैदान लागत 3 लाख 50 हजार रुपये का लोकार्पण तथा इनडोर स्पोर्टस काम्प्लेक्स निर्माण कार्य लागत 4.16 करोड़ का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मनरेगा अंतर्गत निर्मित खेल परिसर में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, मध्यप्रदेश जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, प्रेमचंद्र यादव, अरुण सिंह, गजेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, खिलाड़ी व पत्रकार उपस्थित थे।