श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर जिले होने वाले कार्यक्रम पर कलेक्टर ने की बैठक
*बैठक में सामाजिक संगठनों से प्राप्त किए गए सुझाव, आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश*
अनूपपुर
श्री राम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जिले में विभिन्न गतिविधियों के संचालन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक राजेन्द्र तिवारी, समाजसेवी मनोज द्विवेदी, विवेक बियानी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय व सभी ब्लॉक समन्वयक, पतंजलि एवं गायत्री परिवार के सदस्य, लायंस क्लब, नवांकुर संस्था, संतगण, पुजारीगण तथा अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार प्रभात फेरी, कलष यात्रा, स्वच्छता अभियान, दीप दान, प्रकाश व्यवस्था, अमरकंटक में श्री रामलीला, दीप प्रज्ज्वलन, भजन संध्या, कीर्तन, रामायण पाठ, भण्डारे का आयोजन, रामायण गायन प्रतियोगिता आदि आयोजन के संबंध में प्रत्येक गतिविधि को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराए जाने के संबंध में चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधा प्रसारण की व्यवस्था सभी ग्राम पंचायत व नगरीय निकायों के मंदिरों में किए जाने संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि अयोध्या जाने वाले यात्रियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सामाजिक संगठनों के लोगों से सभी कार्यक्रमों को भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु सुझाव प्राप्त किए। जिला संघ संचालक श्री राजेन्द्र तिवारी द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था तथा सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग मिलजुल कर त्यौहार के रूप में इस उत्सव को मनाए जाने के संबंध में सुझाव रखे। आयोजन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग वर्तमान नियमों के पालन के संबंध में भी सुझाव दिए गए। बैठक में जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सभी विकासखण्ड स्तर पर भी जन अभियान परिषद की अगुवाई में कार्यक्रम के संबंध में सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित करने के सुझाव पर इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित लोगों से कलेक्टर ने अपील की कि सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की सूचना अनिवार्य रूप से संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय व पुलिस थाने को उपलब्ध कराएं, ताकि प्रशासन के द्वारा आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने सभी को मिलजुल कर आयोजन को समन्वित प्रयास से सफल बनाने की अपील की। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान श्री राम के स्वरूप के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्साह, उमंग व त्यौहार जैसे आयोजन जिले में सम्पन्न किए जांए। जिसके तहत जगह-जगह भजन, कीर्तन, रंगोली, रामचरित पाठ, मंदिरों की साफ-सफाई, दीपोत्सव कार्यक्रम सुनिश्चित किए जांए। बैठक में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से श्री राम कीर्तन एवं दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने तथा हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत किए जाने व जगह-जगह कीर्तन मंडलियों को कार्यक्रम के लिए प्रेरित किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया।