निर्माण कार्यों के संबंध में दिए निर्देश पर लापरवाही, शिथिलता बरतने पर कलेक्टर हुए नाराज
अनूपपुर
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समय-सीमा बैठक में कहा कि जिले की सभी तहसीलों में शासन के निर्देशानुसार खसरे के सुधार, नक्शा तरमीम, नामांतरण आदि सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अभियान के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लंबित प्रकरणों में समग्र के आधार से ईकेवायसी, समग्र आधार से लिंकिंग के आदेश राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने पीएम जन-मन अभियान के तहत दूरसंचार विभाग को चिन्हित स्थानों पर भूमि आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व विद्युत विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर योजना के तहत चिन्हित क्षेत्रों को लाभान्वित किए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में राजस्व वसूली, उपार्जन की समीक्षा करते हुए सतत् कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उन्होंने बिजुरी नगरीय निकाय के निर्माण कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देश के अनुसार कार्यों में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आज ही कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय के भूमि संबंधी प्रकरणों में हितग्राहियों को समक्ष में बुलाकर उनकी समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के भूमि संबंधी विवादों का निदान तत्परता से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत लंबित अनुकम्पा नियुक्त के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने राजस्व विभाग को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण की कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य तथा राजस्व सहित अन्य विभागों को सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आगामी एक सप्ताह में स्थिति के सुधार के निर्देश दिए।