वन राजस्व सीमा भूमि का सीमांकन आदेश के बाद भी नही हुआ निराकरण, कलेक्टर से हुई शिकायत

वन राजस्व सीमा भूमि का सीमांकन आदेश के बाद भी नही हुआ निराकरण, कलेक्टर से हुई शिकायत 


अनूपपुर

अनूपपुर तहसील हल्का पटवारी धुरवासिन के ग्राम कोटमी में जंगल की मुनारा परिवर्तन करने से वन राजस्व की सीमा लाइन में किसानो के बीच विवाद खड़ा हो चुका था, स्थिति विवाद को देखते हुए हरी प्रसाद यादव के द्वारा लिखित शिकायत कर वन राजस्व की सयुक्त टीम से सीमा सीमंकन कराने का अनुरोध किया था जिसके संदर्भ में कलेक्टर भू अभि.अनूपपुर के पत्र क्रमांक 505/18 दिनाक 05 जुलाई 2023 को अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर को पत्र भेजा गया जिसमें  अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा पत्र क्रमांक 637 आदेश दिनांक 05 जुलाई 2023 में लेख किया गया की तहसील अनूपपुर हल्का पटवारी धुरवासिन के ग्राम कोटमी आराजी खसरा क्रमांक 198, 235, 197, 182, 121, 128 व 236 वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार RF442 के समीप जंगल की सीमा लाइन से जुड़ा हुआ है उक्त खसरा वन राजस्व की सीमा लाइन की सीमांकन कराने का प्रभारी नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती, कोतमा रेंजर विकास सेठ, परिक्षेत्र सहायक विनोद मिश्रा, राजस्व निरीक्षक गनिसाय पैकरा, पटवारी संदीप सिंह, पटवारी शिवशंकर सिंह का राजस्व वन सीमा सीमांकन का एसडीएम अनूपपुर के द्वारा टीम गठित किया गया था पर 6 माह बीत जाने के बाद भी सीमांकन नही हुआ वन राजस्व की सीमा लाइन का सीमांकन करने को लेकर लिखित शिकायत देकर कलेक्टर से सीमा सीमांकन कराने का किया मांग किया गया है।

*इनका कहना है*

 वन राजस्व भूमि की सीमा जल्द सीमांकन करवा दिया जायेगा

*मिथला प्रसाद पटेल, नायब तहसीलदार, अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget