लोकेंद्र बैरियर मे लठैतों, गुंडों के दम पर करवाता है अवैध वसूली, जिम्मेदारो ने दी खुली छूट

लोकेंद्र बैरियर मे लठैतों, गुंडों के दम पर करवाता है अवैध वसूली, जिम्मेदारो ने दी खुली छूट

*वाहन चालकों से लूट करवाकर लोकेंद्र अपने ऊपर बैठे आकाओं की करता है हर मुराद पूरी*


अनूपपुर 

अनूपपुर जिले के रामनगर डोला बैरियर पर अवैध वसूली का खेल जोरों पर अब भी चल रहा है। यह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये बैरियर परिवहन विभाग ने लोकेंद्र को प्राइवेट रूप से ठेके पर दे दिया है जिसके चलते इस बैरियर को पिछले लंबे समय से गुण्डा तत्वो ने अघोषित रूप से कब्जा रखा है।

बताया जाता है कि यहां लोकेंद्र ने अवैध वसूली के लिए रखे प्राइवेट लठैत गुंडों द्वारा कार्यवाही का झूठा डर दिखावाकर कागजों को जप्त करने की धमकी देकर अवैध वसूली करवा रहा है। इससे न केवल सरकार को राजस्व की हानि पहुंच रही है। बैरियर पर लुटपाट का माहौल निर्मित कर रखा है। इस बैरियर पर लोकेंद्र के द्वारा बाहरी गुंडों लठैतों के दम पर बैरियर में वाहनों से खुलेआम अवैध वसूली करवा रहा है जिससे हर माह लाखो की काली कमाई की जा रही हैं। इस गोरखधंधे में जिम्मेदार लोगों के साथ साथ विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत जगजाहिर है जो प्राइ‌वेट गुटों की मदद से खुलेआम अधिकारियों के संरक्षण में रामनगर डोला के अघोषित कर्मचारी रूप में बैरियर पर कब्जा जमाकर अवैध वसूली का खेल चला रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ बेरियर से होने वाली काली कमाई का हिस्सा जिले से लेकर संभाग तक वितरण किया जा रहा है। जिससे सरकार को हर माह लाखों कि राजस्व हानि हो रही है।

रामनगर डोला बैरियर पर होने वाली अवैध बसूली का काला खेल हमेशा से विवादित रहा है,इस पूरे खेल में स्थानीय गुण्डों और परिवहन विभाग को भूमिका संदिग्ध है। विदित है कि इस बैरियर से होकर अंतर्राज्यीय वाहन गुजरते है। यह बैरियर मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ता है। इस बैरियर से गुजरने वाले वाहनों की जांच परिवहन विभाग के द्वारा की जाती है। सूत्रों की मानें तो इस मार्ग से निकासी के एवज में ओवरलोड ट्रक, ट्रॉला से हजारों रुपए प्रति वाहन वसूले जाते है। आखिर कब तक अवैध वसूली का खेल चलता रहेगा और सरकार को राजस्व का नुकसान होते रहेगी। बैरियर में अनाधिकृत रूप कब्जा जमाए लोकेंद्र काली कमाई का अड्डा बना लिया है। इस काली कमाई में कुछ सफेदपोश, विभाग, अन्य विभाग के लोगो को हिस्सा देकर सबका मुह बन्द कर दिया जाता है। जो खेल लोकेंद्र द्वारा खेला जा रहा है उसकी जानकारी जिला, संभाग, ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हैं। मगर किसी की मजाल क्या जो लोकेंद्र जैसे अवैध वसूलीबाज को कुछ बिगाड़ सके। लोकेंद्र अपने ऊपर बैठे सेटिंगबाजो आकाओं की हर मुराद पूरी करके मुह बन्द करता रहता हैं। लोकेंद्र लोगो से कहता फिरता है कि लोग ऐसा तो छापते रहते है मेरी ऊपर तक सेटिंग हैं मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हैं। मगर इस अवैध वसूलीबाज लोकेंद्र की जल्द ही उल्टी गिनती शुरू होने वाली हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget